सीसीएल के निदेशक तकनीकी सहित 95 कर्मी सेवानिवृत
रांची। सीसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुबीर चन्द्रा सहित कंपनी से 95 कर्मी
मार्च में सेवानिवृत्त हुए। कंपनी मुख्यालय के महाप्रबंधक (विधि) पीके परिदा और वरीय सांख्यकी सहायक सुभाष कुमार सिंह को शनिवार को मुख्यालय स्थित ‘विचार मंच’ में सम्मान समारोह कर विदाई दी गई। मुख्य अतिथि कोल इंडिया अध्यक्ष सह सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने सभी को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र,
सेवाकाल प्रमाण-पत्र, ग्रेच्युटी चेक और मेडिकल कार्ड दिया। कहा कि सीएमपीएफ का भुगतान
आरटीजीएस से शीघ्र किया जायेगा। सेवानिवृत कर्मियों को तुलसी का पौधा भी दिया गया।
चेयरमैन ने सभी
के जीवन की दूसरी पारी के सुखी और निरोग होने की कामना की। उन्होंने कहा कि वित्तीय
वर्ष के अंतिम दिन रिकार्ड उत्पादन के साथ कंपनी नये वित्तीय वर्ष की ओर दस्तक
दे रही है। यह आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए शुभ संकेत है।
श्री चन्द्रा ने कहा
कि 38 साल 6 महीने के कार्यकाल को पूरा कर कोल इंडिया से विदा ले रहा हूं। मैंने
सीसीएल में अपने कार्यकाल के अंतिम तीन वर्ष सफलतापूर्वक बेहतर कार्यनिष्पादन
किया। मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। सीसीएल ने कल 6 लाख 21 हजार टन कोयला उत्पादन
कर कीर्तिमान बनाया है, जो एक दिन में कंपनी का
सर्वाधिक कोयला उत्पादन है। इस अवसर पर निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक
(योजना/परियोजना) एके मिश्र, मुख्य सतर्कता
पदाधिकारी एके श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर अन्य सेवानिवृत
कर्मियों ने भी अपने-अपने कार्य अनुभव और विचार रखें। मंच संचालन महाप्रबंधक
(कल्याण)
रश्मि
दयाल
और धन्यवाद महाप्रबंधक (प्रशासन)
विमलेन्दु कुमार ने किया।
No comments