Video Of Day

Latest Post

जीवन को अमूल्‍य बनाने की दी सीख

रांची। राजधानी के कचहरी रोड स्थित होटल पिनाकल के सभागार में शनिवार को जेसीआई रांची उड़ान ने प्रशिक्षण का आयोजन किया। कोलकाता से आई प्रशिक्षक श्रीजा झंवर ने ईश्वर के दिये अमूल्य जीवन को बहुमूल्य बनाने का मार्गदर्शन किया। मेडिटेशन और अन्य प्रकार के मानसिक, शारीरिक व्यव्याम को जाना। संस्था की अध्यक्ष दीप्ति बजाज ने सदस्याओं को समाज की भलाई के काम के साथ जीवन को बहुमूल्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजिका सुमन बजाज थी। मौके पर सचिव भावना काबरा, संस्थापक अध्यक्ष राखी जैन, पूर्व अध्यक्ष अर्चना मुरारका, पल्लवी साबू, बरखा गाड़ोदिया, सुमिता अग्रवाल, पूजा केशरी, रजनी अग्रवाल, संजू खेतावत, आशु सर्राफ़, आभा भंडारी, रुबी जैन, प्रीति मोहता, रेखा, पूजा जालान, सोनल अग्रवाल, मनीषा सोमानी,  नेहा गाड़ोदिया, संतोष तुलस्यान, अनुराधा जैन, मोनिका जैन, रजनी सर्राफ़, ख़ुशी, नीतु गुप्ता, ख़ुशबू अग्रवाल, सीमा मोदी सहित अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे। 

No comments