हिल व्यू अस्पताल में रक्तदान शिविर लगा
रांची। राजधानी के बरियातू स्थित हिल व्यू अस्पताल में
शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। गुरूनानक ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर
में 19 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ सुषमा प्रिया, डॉ नितेश प्रिया, डॉ श्वेता कंठ और स्नीद्धा
रॉय ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया।

No comments