परशुराम जयंती 18 अप्रैल को मनाएगा मारवाड़ी ब्राह्मण सभा
रांची। मारवाड़ी ब्राह्मण
सभा, रांची भगवान श्री परशुराम की जयंती 18 अप्रैल को धूमधाम से मनाएगा। इस अवसर पर
विधि-विधान से भगवान परशुराम की पूजा की जाएगी। उन्हें नगर भ्रमण कराने के साथ समाज
के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। रविवार को रवि शंकर शर्मा की
अध्यक्षता में कार्यकारिणी सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने
परशुराम जयंती को बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाने का निर्णय लिया है। परशुराम जयंती
के सफल आयोजन के लिए सभा के मंत्री ज्ञान चंद शर्मा ने कमेटी गठन करने का सुझाव
दिया। मारवाडी ब्राम्हण सभा के मंत्री ने समाज के इच्छुक व्यक्ति को सभा की
सदस्यता लेने का आग्रह भी किया। उन्होंने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने की अंतिम
तिथि कार्यकारिणी सभा ने 31 मार्च रखी है। 31 मार्च तक सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्य
ही आगामी चुनाव में अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे।

No comments