मारवाड़ी मंच ने माहेर आश्रम में मनाई होली
रांची। मारवाड़ी युवा मंच ‘सर्मपण’ शाखा रांची ने बुधवार को ‘आनन्द सबके लिए’ कार्यक्रम का आयोजन कोकर स्थित माहेर
आश्रम में किया। इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने आश्रम के बच्चों के साथ होली मनाई
गई। बच्चियों को नये-बस्त्र, मिठाई, रंग, पिचकारी आदि दिया गया। उन्हें लजीज पकवान भी खिलाया गया।
साथ ही,
आश्रम को खाद्यान्न सामग्री की गई। कार्यक्रम संयोजक सुजाता डोकानिया और सरिता बथवाल थी। इस अवसर पर अध्यक्ष नेहा पटवारी, सचिव अन्नु पोद्दार, कोषाध्यक्ष पिकी
अग्रवाल ने कहा कि हमें इन खास बच्चियों की मदद करने की कोशिश करनी चाहिए। मोके
पर सुमंन जालान, पूजा सरावगी, अंकिता केडिया, संगीता शर्मा, रश्मि मालपानी आदि सदस्य उपस्थित थीं।


No comments