सेल के चेयरमैन होंगे अनिल चौधरी
नई दिल्ली। स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के नए
चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने एक मार्च को इंटरव्यू के
बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद वे पदभार ग्रहण
करेंगे।
![]() |
| अनिल चौधरी |
अभी वह सेल में ही निदेशक (वित्त) के तौर पर काम कर रहे हैं। इंटरव्यू में
श्री चौधरी के अलावा चार अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया था। इसमें मोयल के निेदेश
के तन्मय कुमार पटनायक, सेल के कार्यकारी निदेशक आलोक सहाय,
सेल के ही निदेशक (विपणन) सोमा मंडल और सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
के सीएमडी डॉ नलिन सैनगल ने हिस्सा लिया था।


No comments