दस दिवसीय दृश्य कला कार्यशाला सह कैम्प का आयोजन
रांची। पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के तत्वावधान में दस दिवसीय दृश्य कला कार्यशाला सह कैम्प का आयोजन ऑड्रे हाउस में किया गया।5.4.2018 से आरंभ होने वाली इस कार्यशाला का समापन14.4.18 को होगा। इस कार्यशाला में दृश्य कला एवं मूर्ति कला के 100 कलाकार पूरे झारखंड से भाग ले रहे हैं।
आज अयोजित उद्धघाटन सत्र के मुख्य अतिथि विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन थे।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विभाग की कोशिस है कि झारखंड के कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करना जहाँ कलाकारों के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सके। एक मंच पर शामिल होकर सभी अपनी दृष्टि सोच और अपनी भावना को साझा कर सके। प्रत्येक कलाकार की अपनी विशिष्टता होती है अपनी शैली होती है, कलाकार एक दुसरे के करीब आ कर एक दूसरे की प्रतिभा का समझ कर आपनी अभिव्यक्ति को बहेतर कर पाएँगे।
उन्होंने अगस्त में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वाटर कलर पेंटिंग कैंप का आयोजन करने की घोषणा की। जिसमें अंतरास्ट्रीय स्तर के नामचीन कलाकार भाग लेंगे इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री अशोक कुमार सिंह ,श्री बिजय पासवान, श्री हरेन ठाकुर, जयपाल प्रसाद, आरपी मंडल,laxmi नारयण नायक,कार्तिक प्रसाद, राजेंद्र गुप्ता, दिलिप टोप्पो, दिलेस्वर लोहरा,श्याम विष्वकर्मा, रंजीत कुमार, चंद्र देव सिंह आदि कलाकार उपस्थित थे।
आज अयोजित उद्धघाटन सत्र के मुख्य अतिथि विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन थे।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विभाग की कोशिस है कि झारखंड के कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करना जहाँ कलाकारों के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सके। एक मंच पर शामिल होकर सभी अपनी दृष्टि सोच और अपनी भावना को साझा कर सके। प्रत्येक कलाकार की अपनी विशिष्टता होती है अपनी शैली होती है, कलाकार एक दुसरे के करीब आ कर एक दूसरे की प्रतिभा का समझ कर आपनी अभिव्यक्ति को बहेतर कर पाएँगे।
उन्होंने अगस्त में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वाटर कलर पेंटिंग कैंप का आयोजन करने की घोषणा की। जिसमें अंतरास्ट्रीय स्तर के नामचीन कलाकार भाग लेंगे इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री अशोक कुमार सिंह ,श्री बिजय पासवान, श्री हरेन ठाकुर, जयपाल प्रसाद, आरपी मंडल,laxmi नारयण नायक,कार्तिक प्रसाद, राजेंद्र गुप्ता, दिलिप टोप्पो, दिलेस्वर लोहरा,श्याम विष्वकर्मा, रंजीत कुमार, चंद्र देव सिंह आदि कलाकार उपस्थित थे।
No comments