Video Of Day

Latest Post

मतदान एवं मतगणना के लिए जिला प्रशासन तैयार

  •  सुरक्षा चक्र के बीच होगी मतगणना 
  •  उपायुक्त ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
  •  पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त भी थे मौजूद
 दुमका। नगरपालिका आम चुनाव 2018 और नगर पंचायत बासुकीनाथ में 16 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरे जोरों शोरों से चल रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार सारी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांग का भी गठन किया गया है जो लगातार कार्य कर रहा है। मतगणना की तिथि 20 अप्रैल 2018 को निर्धारित है। उपायुक्त मुकेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने इसी क्रम में मतगणना स्थल प्लस टू जिला स्कूल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा चक्र के बीच पूरे पारदर्शिता के साथ मतगणना होगी।

केंद्र पर वीडियोग्राफी की पूरी व्यवस्था रहेगी। सभी कैमरे के नजर में होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि 14 अप्रैल तक मतगणना केंद्र को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाए। मतगणना स्थल पर पर्याप्त रोशनी, पानी एवं पंखा आदि जरूरी चीजों की व्यवस्था की जाए ताकि मतगणना के दौरान कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हॉल बनाया जाएगा तथा वार्ड पार्षदों के लिए भी अलग से स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हाॅल बनाया जाएगा। मतगणना केंद्र पर अधिकारियों, आॅबजर्वर एवं मीडिया के लोगों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की जाएगी ताकि वह मतगणना को नजदीक से देख सकें।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार झा, डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, महेंद्र राजहंस, विजय कुमार दुबे, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments