Video Of Day

Latest Post

शिक्षा कर्मियों के वेतन मद में 12 अरब रुपये जारी


रांची। झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के वेतन मद में 12 अरब 76 करोड़ 33 लाख 51 हजार 200 रुपये आवंटित किया है। इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक शैलेश कुमार चौससिया ने बोकारो, पश्चिम सिंहभूम, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़,  रांची, सरायकेला-खरसांवा के जिला शिक्षा अधीक्षक को सूचित किया है। उन्‍होंने लिखा है कि इस पैसे से स्‍वीकृत बल के अधीन विधिवत रूप से नियुक्‍त और कार्यरत कर्मियों को ही भुगतान करना है। आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नियमित भेजा जाए। साथ ही, पत्र मिलने की सूचना भी दी जाए। आदेश में जिलावार आवंटन का विवरण भी दिया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के वेतन के लिए भी 22 करोड़, दो लाख, 72 हजार 200  रुपये का आवंटन दिया गया है।

No comments