Video Of Day

Latest Post

पुलिस क‍र्मियों ने ली तंबाकू के खिलाफ जंग छेड़ने की शपथ


हजारीबाग। पुलिस अफसरों ने तंबाकू के खिलाफ जंग छेड़ने की शपथ गुरूवार को ली। राज्‍य के के पुलिस कर्मियों को तंबाकू नियंत्रण के गुर सिखाने के लिए सीड्स और झारखंड पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में हजारीबाग पुलिस अकादमी में उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला हुई।
इसका शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक सह झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक टी कांडासामी ने किया। सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने तंबाकू नियंत्रण की आवश्यकता पर बल दिया। सुप्रीम कोर्ट में तंबाकू नियंत्रण के वरिष्ठ वकील रंजीत सिंह ने कोटपा के कानूनी प्रावधानों की विस्‍तार से जानकारी दी।
राज्य सलाहकार राजीव कुमार ने चालान काटने के तरीके से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला में पुलिस अकादमी के अजय लिंडा, संजय कुमार राणा, राज्य सलाहकार राजीव कुमार, सीड्स के पुरंजित बनर्जी, सुनील चौधरी, भोला पांडेय, नरेंद्र शाही जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के नंदलाल सहित राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित करीब 400 पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।

No comments