Video Of Day

Latest Post

नवविवाहित जवानों के लिए बनेगा 190 गेस्ट हाउस

नई दिल्लीबॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) देश भर में नवविवाहित जवानों के लिए 190 गेस्ट हाउस बनाएगा। इसमें करीब 2800 कमरे होंगे। बीएसफ के डायरेक्टर जनरल केके शर्मा ने कहा कि यह कदम जवानों की थकान और तनाव को कम कर प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। अभी तक गेस्ट हाउस की सुविधा सिर्फ अधिकारियों और उपअधिकारियों को दी जाती है। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल इससे अछूते हैं। बता दें कि बीएसएफ की 186 बटालियन देश के पश्चिमी आैर पूर्वी बॉर्डर पर तैनात हैं।

जवान परिवार को कम समय दे पाते हैं
केके शर्मा ने कहा, "गृह मंत्रालय ने हाल ही में 186 बटालियन के लिए अलग-अलग लोकेशन पर 15 स्टूडियो अपार्टमेंट जैसी सुविधाएं देने के प्रस्ताव को मंजूदी दी है।जवानों की ड्यूटी काफी कठोर है और उन्हें नौकरी का अधिकांश हिस्सा परिवार से दूर अकेले गुजारना होता है। एक जवान को औसतन 2.5 महीने का समय परिवार के साथ बिताने के लिए दिया जाता है। इस तरह 30 साल की नौकरी में वह 5 साल ही परिवार के साथ गुजार पाता है। जवान अपने परिवार को ज्यादा समय दे सकें, इसके लिए गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय लिया गया है।"

नवविवाहितों को प्रथमिकता दी जाएगी
शर्मा ने कहा, "नव विवाहित जवानों को परिवार से दूर रहने में ज्यादा तकलीफ होती है। ऐसे में गेस्ट हाउस और कमरों के अलॉटमेंट में उन्हेंप्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, जो जवान बच्चों की छुटि्टयों के दौरान पत्नी और बच्चों को पोस्टिंग लोकेशन पर बुलाना चाहेंगे, उन्हें भी वरीयता देंगे।''

बाहर रहने की इजाजत पर विचार
 शर्मा ने कहा, "फोर्स जवानों को बैरक से बाहर किराए के कमरों में रहने की इजाजत देने के लिए प्रस्ताव बनाने पर विचार कर रहा है। यह सुविधा पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर की उन लोकेशन पर दी जाएगी, जहां जवानों के लिए कोई खतरा न हो।"
 

No comments