Video Of Day

Latest Post

योजनाओं में जनभागीदारी को बढ़ावा दे: मुख्यमंत्री

रांचीझारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सचिवों और उपायुक्तों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए यह जानना जरूरी है कि जो विकास हो रहा है उसे आगे ले जाने के लिए और क्या किए जाने की जरुरत है। पिछले 70 साल से कागजों पर ही विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही थी, जमीनी हकीकत क्या है, यह जानने की कोशिश किसी ने नहीं की।

झामुमो और कांग्रेस विकास विरोधी पार्टियांः मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस विकास विरोधी पार्टियां है। अपने कार्यकाल में उन्होंने राज्य का विकास नहीं किया और अब विकास के रास्ते में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उनको डर है कि अगर जनता शिक्षित हो जाएगी तो वोटबैंक की राजनीति बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनभागीदारी से विकास का मंत्र दिया है। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि योजनाओं को लागू करने में जनभागीदारी के बढ़ावा दें। जनभागीदारी से विकास को गति मिलेगी। योजनाएं समय से प्रभावी ढंग के साथ जमीन पर उतरेगी।

राज्य से गरीबी खत्म करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक 
सीएम ने कहा कि राज्य से गरीबी खत्म करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। अगर शिक्षकों की कमी है तो तो सभी उपायुक्त, नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखें। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इस नियम को लागू कर सकते हैं, जहां एएनएम की कमी है वहां प्रशिक्षण देकर ग्रैजुएट युवाओं को कॉन्ट्रैक्ट पर रखें। सभी सचिव और उपायुक्त प्रत्येक सप्ताह विभाग की बैठक कर योजनाओं की गति को बढ़ाएं। केवल बीडीओ और नीचे के अधिकारियों पर सारी जिम्मेदारी ना डालें। इस प्रक्रिया का स्वयं भी हिस्सा बनें तभी गांव-गांव तक विकास पहुंचेगा।

सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जिले को विकास की राह पर लेकर जाना 
रघुवर दास ने कहा कि जहां अभी भी बिजली नहीं पहुंची है, वहां पर सोलर लाइट लगवाइए। हमें सबसे पहले जिले के पिछड़े प्रखंड, पंचायत के चिन्हित करना होगा। इसके उपरान्त इनोवेटिव सुझाव के अन्तर्गत उनका विकास कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त राज्य के सभी डीसी आपस में जुड़ जाए। अगर किसी के सुझाव से किसी जिले की तस्वीर बदली हो तो दूसरे डीसी तुरंत उसका अनुकरण करें। हमारा लक्ष्य प्रत्येक जिले को विकास की राह पर लेकर जाना है।

समाज कल्याण विभाग को मजबूत करने की जरूरत 
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग को हमें मजबूत करने की जरूरत है, ताकि हमारे पढ़े-लिखे जनजाति और पिछड़े समाज के लोगों को बिजनेस करने के लिए विभाग से लोन मिल सके, बैंक का चक्कर ना लगाना पड़े। पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य में जो विकास हुआ है उसमें टीम झारखंड का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि आज अगर नक्सलियों का आतंक कम हुआ है तो उसमें राज्य के सभी आईपीएस अफसरों का बहुत बड़ा योगदान है। हम एक टीम की तरह काम कर राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में जुटे हैं।

No comments