Video Of Day

Latest Post

अजय लकड़ा ने उप कुलसचिव का पदभार संभाला


रांची। अजय लकड़ा ने 10 अप्रैल को रांची विश्‍वविद्यालय के उप कुलसचिव पद पर योगदान दिया। इससे पहले वे रांची के इग्‍नू क्षेत्रीय केंद्र में सहायक कुलसचिव के पद पर सात वर्षों तक कार्यरत थे। रांची के नामकुम के रहने वाले श्री लकड़ा की स्‍कूली शिक्षा जमशेदपुर में हुई। स्‍नातक संत जेवियर कॉलेज और स्‍नातकोत्‍तर जेएनयू दिल्‍ली से किया है। कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय सहित अन्‍य अधिकारियों ने उन्‍हें बधाई दी।

No comments