Video Of Day

Latest Post

रायपुर पहुंची रक्षामंत्री, आईआईएम के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत

रायपुर। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रायपुर पहुंच गर्इं हैं। आगमन पर एयरपोर्ट में उनके स्वागत के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत, बाल आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे, रायपुर सांसद रमेश बैस समेत अन्य नेता मौजूद थे। सीतारमण यहां आईआईएम के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। समारोह में शामिल होने के बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे। रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थीं। बता दें कि रक्षा मंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण का यह पहला छत्तीसगढ़ के दौरा है। आईआईएम रायपुर के सांतवे दीक्षांत समारोह में आईआईएम रायपुर के 214 स्टूडेंट्स को डिप्लोमा और मेडल प्रदान किए जाएंगे।

आईआईएम प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के तहत 2015-17 बैच के 49 और 2016-18 बैच के 147 और कार्यकारी अधिकारियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम के तहत 2016 के बैच के कुल 10 और प्रबंधन में फैलो कार्यक्रम के आठ स्टूडेंट्स को पदक और डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे। दीक्षांत समारोह का आयोजन गवर्नमेट इंजीनियरिंग कॉलेज (जीईसी) के आॅडिटोरियम में दोपहर 2.30 बजे से होगा। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, आईआईएम रायपुर के बोर्ड आॅफ गर्वनेंस की अध्यक्ष श्यामला गोपीनाथ और आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर भारत भास्कर भी उपस्थित रहेंगे।

No comments