पटेल समाज में श्रीमद् भागवत कथा 7 अप्रैल से
रांची। राजधानी के लालपुर चौक स्थित पटेल समाज में श्रीमद् भागवत कथा का
आयोजन 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसमें व्यासपीठ पर छ्त्तीसगढ़
स्थित भिलाई के वक्ता उमेश जानी अपनी संगीतमय और आद्यात्मिक शैली में कथा का वाचन करेंगे।
साथ ही, कथा के दरम्यान सामाजिक चरित ‘माता-पिता को भूलो नहीं’ और ‘बेटियां
घर की तुलसी’ का भी आयोजन होगा। आयोजन समिति के मुताबिक 7
अप्रैल को शुकदेव आगमन, 8 अप्रैल को ध्रुव चरित्र, 9 अप्रैल को नरसिंह अवतार, 10 अप्रैल को राम जन्म और कृष्ण जन्म, 11 अप्रैल को गोवर्धन लीला, 12 अप्रैल को कृष्ण रुक्मणि विवाह, 13 अप्रैल को सुदामा चरित्र और कथा का समापन होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 3.30 से शाम 7 बजे
तक होगी।
No comments