Video Of Day

Latest Post

जिला उपाध्‍यक्ष की मृत्‍यु पर राजद की शोक सभा


रांची। रांची जिला राजद उपाध्यक्ष सुरेश यादव के आसमयिक मृत्‍यु से राजद सदस्‍यों ने दुख जताया। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रदेश महासचिव कैलाश यादव के आवास पर राजद नेता और कार्यकर्ताओं की शोक सभा हुई। दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर सभी ने कहा कि स्‍व. यादव मजबूत और कर्मठ युवा नेता थे। वे वर्ष 1990 से पार्टी से जुड़े रहे।

मौके पर प्रदेश महासचिव कैलाश यादव और मनोज पांडेय ने कहा कि उनका निधन पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है। इस अवसर पर राजद के उप महापौर प्रत्याशी अफरोज आलम, आबिद अली, राजकिशोर सिंह, प्रणय बबलू, सुरेश राय, गौरीशंकर यादव, सुधीर गोप, मंतोष यादव, उमेश राय, विजय चौधरी, जगन्‍नाथ राय, शंकर यादव, बनारस यादव, साधु यादव, राजेन्द्र महतो, राजू सिंह भी मौजूद थे।

No comments