एसएस मेमोरियल कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान
रांची। राजधानी के कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज में गुरूवार को स्वच्छता अभियान चला। एनएसएस विभाग और सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से इसे चलाया। फाउंडेशन ने कॉलेज को छह डस्टबिन दिया। विद्यार्थियों ने स्लोगन लिखकर कॉलेज को साफ रखने की शपथ ली। कॉलेज परिसर की अच्छे से साफ सफाई की। विद्यार्थियों ने सफाई सेे संबंधित नारे भी लगाए। मौके पर कॉलेज की प्रााचार्य डॉक्टर सम्सुंग निहार, एनएसएस को-ऑर्डिनटोर डॉ रेण्ाुु कुमारी, कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, शारदा फाउंडेशन के राजीव रंजन, शिक्षक रामकिशोर भगत, डॉ श्रवण कुमार, डॉ श्रीप्रकाश सिंह, डॉ केेपीआर लाहा, डॉ सीमा कुमारी डॉ अनिल कुमार, रवि राज, महफूज अंसारी सहित कई छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे। यह जानकारी कॉलेज के शिक्षक मनोज कुमार ने दी।
No comments