Video Of Day

Latest Post

कोल इंडिया ने प्रबंध प्रशिक्षुओं की पोस्टिंग की


रांची। कोल इंडिया ने ज्‍यूलॉजी संवर्ग के 63 प्रबंध प्र‍शिक्षुओं की पोस्टिंग कर दी है। वर्तमान में वे रांची स्थित आईआईसीएम में प्र‍शिक्षण ले रहे हैं। उन्‍हें वहां से 11 अप्रैल को विरमित किया जाएगा। वितमित होने के बाद उन्‍होंने संबंधित कंपनियों के सीएमडी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। इनकी पोस्टिंग सीएमपीडीआई, एमसीएल, एसईसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल, डब्‍ल्‍यूसीएल, एनसीएल में की गई है। इसकी सूचना संबंधित कंपनियों के सीएमडी और निदेशकों को भी दी गई है।

No comments