Video Of Day

Latest Post

शुरू होते खत्‍म हुआ कोल यूनियनों का कन्‍वेंशन


धनबाद। कोयला यूनियनों का धनबाद में चार अप्रैल को आयोजित कन्‍वेंशन शुरू होते ही खत्‍म हो गया। नेताओं के मुताबिक एचएमएस के आंतरिक विवाद के कारण दुर्भाग्यपूर्ण रूप से शुरू होते ही खत्म हो गया। मजबूर होकर कन्वेंशन रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी। कन्‍वेंशन में इंटक के सदस्‍य भी शामिल हुए थे।

कोयला उद्योग में प्रभावी होगी हड़ताल
बाद में बीएमएस, एचएमएस, एटक और सीटू के नेताओं ने बीएमएस कार्यालय में प्रेस से बात की। उन्‍होंने घोषणा की कि 16 अप्रैल की हड़ताल जारी है। यह कोयला उद्योग में प्रभावी ढंग से होगी। इसमें किसी को किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। जानकारी हो कि इस मुद्दे पर केंद्रीय कोयला मंत्री और सचिव से हुई वार्ता विफल हो गई है। यूनियनों ने साफ कर दिया है कि सरकार निजी कंपनियों को कोयला बेचने का अधिकार देने संबंधी बिल वापस ले।

सीटू ने संबद्ध यूनियनों को भेजा पत्र
ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन (सीटू) के महामंत्री डीडी रामानंदन ने सभी सम्बद्ध यूनियनों को निर्देश दिया है कि 16 अप्रैल की हड़ताल को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से लग जाएं। कन्‍वेंशन के संबंध में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। इस संबंध में फेडरेशन ने संबद्ध सभी यूनियनों के अध्यक्ष, महामंत्री, फेडरेशन के सभी पदाधिकारी और वर्किग कमेटी के सभी सदस्यों को एक पत्र भी जारी किया है। यूनियनों को निर्देशन दिया है कि हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए हर स्‍तर पर प्रयास करें।

सीसीएल सीकेएस ने दिया नोटिस
सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने हड़ताल का नोटिस प्रबंधन को दिया है। महामंत्री मधुसूदन वर्मा ने कहा है कि चार मार्च को श्रम संगठनों की बैठक कॉमर्शियल कोल माइनिंग के विरोध में हुई। इसमें 16 अप्रैल को हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। उस दिन यूनियन के सदस्‍य हड़ताल पर रहेंगे।

No comments