प्रेमसंस ट्रू वैल्यू ने लक्की ड्रॉ ऑफर की अवधि बढ़ाई
रांची। मारूति के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर के ट्रू वैल्यू में
चल रहे लक्की ड्रॉ ऑफर की अवधि बढ़ाई। मैनेजर पंकज सोनी ने बताया कि ग्राहकों की मांग
को देखते हुंए इसे 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। यहां पुरानी गाड़ी फाइनांस पर उपलब्ध
है। ट्रू वैल्यू बिजनेस हेड सुखवीर सिंह ने बताया कि ऑफर के तहत प्रीओंड कार खरीदने
वाले ग्राहकों के भाग्यशाली विजेता को प्रथम पुरस्कार में यूज्ड नैनो कार मिलेगा।
दूसरा पुरस्कार माइक्रोवेस ओबेन, तीसरा
एमआई का स्मार्ट फोन, चौथा टायर इनफलेटर और पांचवां पुरस्कार
वेक्यूम क्लिनर मिलेगा। गाडि़यों के हर मॉडल पर 30 हजार रुपये तक की छूट, नाम ट्रांसफर की सुविधा और जीएसटी खुद कंपनी दे रही है। यहां विभिन्न कंपनियोंके
200 से अधिक गाडि़यों का स्टॉक है।

No comments