Video Of Day

Latest Post

कोयला हड़ताल में शामिल हुआ इंटक


रांची। कोयला उद्योग में प्रस्‍तावित 16 अप्रैल की हड़ताल में राष्‍ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) भी शामिल हो गया है। संगठन के सेक्रेट्री जनरल एसक्‍यू जामा ने इस बाबत केंद्रीय कोयला सचिव को हड़ताल नोटिस भी भेज दिया है। उन्‍होंने निजी कंपनियों को कॉमर्शियल माईनिंग का अधिकार देने के निर्णय लेने की मांग की गई है। उन्‍होंने पत्र में लिखा है कि 31 मार्च को चार श्रमिक संगठनों के साथ केंद्रीय कोयला सचिव और दो अप्रैल को केंद्रीय कोयला मंत्री के साथ हुई वार्ता विफल हो गई। हड़ताल होनी है। हड़ताल नोटिस में उन्‍होंने मांगें भी गई है।
जानकारी हो कि आसनसोल में फेडरेशन की मिटिंग में हड़ताल को नैतिक समर्थन देने का निर्णय इंटक ने लिया था। उसके बाद दिल्‍ली में हुई बैठक में संगठन के अध्‍यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने इस मुद्दे पर श्रमिक संगठनों की संयुक्‍त कार्रवाई की बात कही थी। उसी समय तय हो गया था कि इंटक हड़ताल में शामिल होगा। अब तक सीटू, एटक, बीएमएस और एचएमएस ने हड़ताल नोटिस दिया था।

No comments