Video Of Day

Latest Post

राहुल के 'तूफान' में दबी गौतम की 'गंभीर' पारी, 6 विकेट से जीता पंजाब

नई दिल्ली। आईपीएल के 11वें सीजन का दूसरा मैच आज दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाकर इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।  पंजाब की ओर से राहुल ने महज 14 गेंदों में 50 रन बनाकर  आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 16 गेंदों में 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। इसके अलावा करुण नायर 33 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्‍के के साथ 50 रन बनाए। 
लाइव अपडेट
 बोल्ट के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद लो-फुल टॉस, जिस पर राहुल फाइन लेग की ओर में खेलने की कोशिश में शमी के हाथों कैच आउट। राहुल 16 बॉल में 51 रन बनाकर आउट। किंग्‍स इलेवन पंजाब को लगा दूसरा झटका।  पारी के चौथे ओवर में मयंक अग्रवाल ने क्रिस मॉरिस को छक्‍का लगाया, हालांकि अगली ही गेंद पर मयंक (7 रन, पांच गेंद, एक छक्‍का) शमी को कैच थमा बैठे, किंग्‍स इलेवन पंजाब को लगा पहला  झटका।  
अमित मिश्रा का स्वागत केएल राहुल ने चौके के साथ की। अगली दो छक्कों के साथ किया। चौथी बॉल पर चौका। केएल राहुल ने चौके के साथ फिफ्टी पूरी की। राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर  राहुल आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल  क्रीज पर आ चुके हैं। पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट डालते हुए। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। अगली गेंद पर राहुल ने डबल लिया। चौथी बॉल राहुल ने छक्का लगाया। पांचवीं बॉल पर चौका। इस ओवर में कुल 16 रन बने। 

पारी का आखिरी ओवर मोहित शर्मा ने डाला, पहली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी बॉल पर मॉरिस ने दो रन लिया। अगली गेंद पर चौका। आखिरी गेंद पर क्रिस्चियन क्लीन बोल्ड। दिल्ली ने पंजाब को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया है।

13वें ओवर में ऋषभ पंत ने एंड्रयू टाय को दो चौका और छक्‍का लगाया। इस ओवर में दिल्‍ली ने अपना 100 रन भी पूरा किया। इस ओवर से कुल 17 रन आए।रविचंद्रन अश्विन अपने तीसरे ओवर के साथ। पहली चार गेदों पर सिंगल। अगली बॉल पर गंभीर ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने इस दौरान 36 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्‍का लगाया। दिल्ली ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं।
10 ओवर के बाद दिल्‍ली टीम का स्‍कोर दो विकेट खोकर 77 रन था। मोहित ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआत विजय शंकर के विकेट के साथ की। शंकर (13) छक्का लगाने की कोशिश में अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट। दिल्ली को तीसरा झटका लग चुका है।

अक्षर पटेल अपन  तीसरा  ओवर फेंकते हुए। पहली गेंद पर शंकर ने दो रन लिया। अगली तीन बॉल पर सिंगल। पांचवीं बॉल पर गंभीर ने फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया। इस ओवर से कुल 9 रन आए।
अक्षर पटेल के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अय्यर ने मिड विकेट की दिशा में शानदार छक्का लगाया। पांचवीं बॉल पर अय्यर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। इसी के साथ दिल्ली को दूसरा झटका लग चुका है।पांच ओवर में दिल्‍ली का स्‍कोर एक विकेट पर 39 रन था। सातवें ओवर में अक्षर पटेल को छक्‍का लगाते हुए श्रेयस अय्यर ने दिल्‍ली का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया।
मुजीब उर रहमान ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कॉलिन मुनरो को एलबीडबल्यू आउट किया। ये रहमान का आईपीएल में पहला विकेट है। इसी के साथ दिल्ली को पहला झटका लग चुका है।दूसरा ओवर मोहित शर्मा फेंकते हुए पहली बॉल डॉट, अगली पांच गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। इस ओवर में कुल 5 रन बने। चौथी बॉल पर कॉलिन को स्टंप आउट करने की अपील, मगर मुनरो बाल-बाल बचे। इस ओवर में कुल 6 रन बने।

दिल्ली डेयरडेविल्स की सलामी जोड़ी कॉलिन मुनरो और गौतम गंभीर मैदान पर आ चुके हैं। पहला ओवर खुद कप्तान रविचंद्रन अश्विन करते हुए, पहली गेंद पर कॉलिन मुनरो ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। अगली बॉल पर गंभीर ने दो रनों के लिए दौड़ लगाई।दोनों ही टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बनी हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी।किंग्स इलेवन पंजाब के पास क्रिस गेल, केएल राहुल,युवराज सिंह और डेविड मिलर जैसे खतरनाक खिलाड़ी हैं। जो किसी भी क्षण मैच का रुख बदल सकते हैं।गेंदबाजी में कप्तान अश्विन, एंड्र टाई, मोहित शर्मा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम तहस नहस कर सकते हैं। पंजाब के पास मार्कस स्टोइनिस जैसा एक दमदार ऑलराउंडर भी  है।

दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली डेयरडेविल्स के पास श्रेयस अय्यर, कोलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। जो किसी भी क्षण मैच का रुख बदल सकते हैं।गेंदबाजी में कगिसो रबाडा के बाहर होने से दिल्ली को एक बड़ा झटका जरुर लगा है लेकिन उसके अब भी अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम तहस नहस कर सकते हैं। दिल्ली के पास क्रिस मॉरिस जैसा एक दमदार ऑलराउंडर भी है।

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स का आईपीएल रिकॉर्ड 

दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं मोहाली में दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 मैच जीते हैं।

दोनों टीम इस प्रकार है 

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स: गौतम गंभीर (कप्‍तान), कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्‍ट और मो. शमी
किंग्‍स इलेवन पंजाब: आर. अश्विन (कप्‍तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्‍टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्यू टाय, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान

No comments