कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को फिर मिला गोल्ड
रांची। कॉमनवेल्थ
गेम्स के चौथे दिन भारत को एक और गोल्ड मेडल मिला। यह भारत के खाते में दिन का
तीसरा स्वर्ण पदक रहा। टेबल टेनिस के फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात
दी। टेबल टेनिस के अलावा वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव और शूटिंग में मनु भाकेर ने
भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले भारत के भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने भारत की
झोली में तीसरा कांस्य पदक डाला। विकास ने 94 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक
हासिल किया।
विकास ने कुल 351 किलोग्राम भार उठाया। उन्होंने स्नैच में 159 का भार
उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। क्लीन एंड जर्क में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर
पाए और इस कारण उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारत के खाते में 6 गोल्ड
मेडल आ चुके हैं। 16 साल की मनु भाकेर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड
मेडल जीता। इसके अलावा इसी स्पर्धा में हिना सिद्धू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में मनु ने 240.9 का स्कोर कर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड बनाया, जबकि हिना को 234 अंक मिले।
No comments