Video Of Day

Latest Post

गर्मी और बरसात की चुनौतियों का आकलन कर योजना बनाने का निर्देश


  • मुख्‍यमंत्री ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 11 अप्रैल को झारखंड मंत्रालय में उर्जा विभाग की समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि राज्य की जनता को बुनियादी सुविधा समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। विद्युत की उपलब्धता और निर्बाध संचरण प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एडवांस प्लानिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने गर्मी और बरसात की चुनौतियों का आकलन कर योजना बनाने को कहा। उन्‍होंने कहा कि विद्युत कट होने पर निकटतम रिपेयर गैंग वहां शीघ्र पहुंच कर समस्या दूर करे। पेयजल से जुड़ी विद्युत व्यवस्था फेल न हो, ताकि पेयजल की उपलब्धता गर्मी में निर्बाध बनी रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य पर भी निर्धारित समय सीमा में काम पूरा किया जाए। ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई के बीच चिन्हित 252 गांवों में शत प्रतिशत परिवारों तक बिजली उपलब्धता के लक्ष्य को पूरा करें। समर्पण और प्रतिबद्धता से लक्ष्य को हासिल करें। बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी,  प्रधान उर्जा सचिव नितीन मदन कुलतर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, बिजली संचरण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राहुल पुरवार उपस्थित थे।

No comments