वोट देने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा झारखंड चैंबर
रांची।
राजधानी स्थित झारखंड चैंबर भवन में नगर निकाय चुनाव पर बुधवार को परिचर्चा आयोजित
की गई। उपस्थित सदस्यों ने वोट प्रतिशत मे बढोत्तरी करने के संबंध में अपने-अपने
सुझावों से चैंबर को अवगत कराया! चेंबर के पदधारियों ने सभी सदस्यों से निकाय
चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। तय हुआ कि झारखंड चैंबर
अपने स्तर से लोगों के बीच वोट देने के लिए जागरुकता अभियान चलायेगा।
एक सुविधा केंद्र
भी चैंबर कार्यालय में स्थापित करेगा, जहां सदस्यों को उनके वार्ड एवं क्रमांक
इत्यादि की जानकारी दी जायेगी! मौके पर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, महासचिव कुणाल अजमानी सहित दीपक मारू, सोनी मेहता, दीनदयाल वर्णवाल, अश्विनी राजगढि़या, राहुल मारू, सोनी मेहता, आरके
सरावगी, बिकास कुमार सिंह, रंजीत कुमार
टिबड़ेवाल, पवन शर्मा, निरंजन शर्मा, शंभू गुप्ता, डॉ रवि भट्ट, कमल
जैन, जैन, प्रवीण लोहिया, किशन अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
No comments