Video Of Day

Latest Post

हत्‍या के विरोध में निकाला मार्च


रांची। पुंदाग निवासी अफसाना परवीन की हत्या के विरोध में कॉलेज की छात्र छात्राओं ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला। सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ राजेंद्र चौक में नारेबाजी की। एनएसयूआई के डोरंडा कॉलेज के अब्दुल रबनावाज ने कहा कि अफसाना परवीन के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा संगठन के सदस्‍य सड़क पर उतर के चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर शबाना, जाहिद, अमन, शाही, सैफ, आशु सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments