Video Of Day

Latest Post

कभी भी सुसाइड कर सकते हैं कपिल' :प्रीति सिमोस

मुंबई। कपिल शर्मा की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वे कभी भी सुसाइड कर सकते हैं। यह कहना है कपिल की पूर्व मैनेजर और एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह चौंकाने वाला बयान दिया। गौरतलब है कपिल ने प्रीति, उनकी बहन नीति और एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कपिल ने इसे लेकर कई ट्वीट्स भी किए थे। इसके बाद ही प्रीति का यह शॉकिंग स्टेटमेंट सामने आया है।  

प्रीति बोलीं- कपिल ने नहीं, उनकी गर्लफ्रेंड ने किए होंगे ट्वीट्स...
प्रीति ने बातचीत में कपिल को समझदार बताते हुए कहा कि हो सकता है कि उनके फोन से ट्वीट उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ने लिए हों। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कपिल ने ऐसा किया होगा। हो सकता है कि उसकी गर्लफ्रेंड गिन्नी या किसी और ने उनके फोन से यह हरकत कर दी हो।" प्रीति की मानें तो अगर गिन्नी ने कपिल के फोन से ट्वीट किए हैं तो उन्हें उनपर और उनकी च्वॉइस पर तरस आता है। वे यह भी बोलीं कि उन्हें कपिल की ओर से कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है।

कपिल के मन में अक्सर आते हैं सुसाइड के ख्याल
 प्रीति ने इस बातचीत में कहा कि कपिल की हालत पिछले कुछ महीनों से बेहद खराब चल रही है। उनके मन में अक्सर सुसाइड का ख्याल आता रहता है। प्रीति ने यह संदेह भी जताया है कि कपिल सिर्फ में डिप्रेशन नहीं हैं, बल्कि वे बाईपोलर या सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारी से भी ग्रस्त हैं। प्रीति के मुताबिक, जब वे कपिल की मैनेजर थीं, तब वे न केवल शो, बल्कि उनकी लाइफ को भी मैनेज कर रही थीं।

No comments