Video Of Day

Latest Post

दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिन का रखा उपवास

नई दिल्लीदलितों पर अत्याचार के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में एक दिन के अनशन पर बैठे। उपवास के लिए राहुल गांधी भी राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। हालांकि, उनसे पहले 1984 दंगों में आरोपी रहे जगदीश टाइटलर और सज्जन सिंह भी कार्यक्रम में पहुंच गए, लेकिन अजय माकन से बात करने के बाद दोनों नेता स्टेज छोड़कर चले गए। उधर, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब और दलितों के साथ तुष्टीकरण की राजनीति की। कांग्रेस का यह उपवास दलितों का उपहास है। बता दें कि एससी/एसटी एक्ट में बदलाव और उसके बाद 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर दलित संगठनों में आक्रोश है। राहुल ने इस बंद का समर्थन किया था।

उपवास में 2 घंटे की देरी से पहुंचे राहुल
राजघाट पर अनशन का वक्त सुबह 11 बजे तय किया गया। शीला दीक्षित, अजय माकन समेत कई नेताओं ने बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उपवास शुरू किया। हालांकि, राहुल गांधी दोपहर 1 बजे राजघाट पहुंचे। कांग्रेस नेताओं का उपवास शाम 5 बजे तक चलेगा।

टाइटलर-सज्जन सिंह उपवास से लौटे
राहुल गांधी के आने से पहले जगदीश टाइटलर और सज्जन सिंह भी राजघाट पहुंच गए, लेकिन कुछ ही देर में कार्यक्रम से बाहर निकलते दिखे। यहां टाइटलर और दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के बीच कुछ बातचीत भी हुई।इसके बाद टाइटलर ने कहा, ''1984 के दंगा केस में उन्हें सीबीआई की ओर से क्लीन चिट मिल चुकी है, अब उनके खिलाफ कोई केस नहीं है। मैंने माकन से राहुल गांधी के आने के बारे में सवाल पूछा था।''

कांग्रेस: मोदी सरकार में समाजिक सद्भाव पर खतरा
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''मोदी सरकार में देश के सभी समाजों के बीच सद्भाव और भाईचारे पर खतरा है। वो समाज को बांटना चाहते हैं। इसीलिए कांग्रेस का यह नैतिक कर्तव्य है कि ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़े। इसी उद्देश्य से आज यहां जुटे हैं।''

भाजपा: दलितों के साथ तुष्टीकरण की राजनीति हुई
 संबित पात्रा ने कहा, ''कांग्रेस ने बाबा साहब और दलितों के साथ तुष्टीकरण की राजनीति की। उनकी सच्चाई सामने आ चुकी है और पोल खुल गई है। राहुल गांधी आज उपवास नहीं दलितों का उपहास कर रहे हैं। भाजपा पहले राहुल जी से पूछना चाहती है कि आपने कर्नाटक के दलितों के लिए क्या किया? ये फास्ट नहीं फास्ट ट्रैक है, राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने के लिए। कांग्रेस इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती है।''

12 को भाजपा-एनडीए सांसदों का उपवास
  भाजपा के सांसद भी तीन दिन बाद 12 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास रखेंगे। भाजपा ने बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद नहीं चलने देने के लिए कांग्रेस समेत विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।सत्र के आखिरी दिन संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा था कि कांग्रेस दलित हिंसा को सपोर्ट कर देश को बांट रही है। एनडीए सांसद उपवास कर कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे।

कांग्रेस का दलित सम्मेलन 23 अप्रैल को
लोकसभा चुनाव से पहले दलितों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस 23 अप्रैल को तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग का सम्मेलन करेगी। इसे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में 10 हजार से ज्यादा दलित नेताओं के पहुंचने की संभावना है।

No comments