Video Of Day

Latest Post

एमएमके हाई स्‍कूल के विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि दी

रांची। राजधानी के बरियातू स्थित एमएमके हाई स्‍कूल में मंगलवार को शोक सभा हुई। इसमें हिमाचल प्रदेश के कांगरा में स्‍कूली बस दुर्घटना में मारे गए 27 विद्यार्थी और शिक्षक को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के विद्यार्थियों ने दो मिलट का मौन रखा। मारे गए लोगों की आत्‍मा की शांति के लिए ईश्‍वर से कामना की।
इस अवसर पर प्राचार्या कहकशां परवीन, शिक्षक भुवनेश्‍वर मिर्धा, फारिया हसन, सरना परवीन, नगमा नसीम, रुकसार तरन्‍नुम, साजिया खान, शबनम परवीन, सना खानम, उषा बाड़ा, रिजवाना खातून, अंजली रावत, नर्गिस बाना उपस्थित थे। यह जानकारी विद्यालय के निदेशक डॉ तनवीर अहमद ने दी।

No comments