Video Of Day

Latest Post

आईना की दो दिवसीय प्रदर्शनी 11 अप्रैल से

रांची। आईना के तत्‍वावधान में 11 और 12 अप्रैल को रांची के होटल कैपिटोल हिल में प्रदर्शनी लगाई जा रही है। यह सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे तक चलेगी। इसमें करीब 50 स्‍टॉल होंगे। रांची सहित दिल्‍ली, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, चंडीगढ़, रायपुर, धनबाद, भुनेश्‍वर, जयपुर आदि शहरों के उद्यमी आ रहे हैं। वे अपने उत्‍पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे। प्रदर्शनी की संयोजिका अनित खिरवाल, नीलम मोदी, प्रीति रामसीसरिया और रूचि झुनझुनवाला ने बताया कि उदघाटन प्रीति होमकर करेगी। यहां डिजाईनर एवं गोटा पति प्रिंटस की साडि़यां, सूट, फुट वेयर, बैग, फैंसी बेड कवर, ज्‍वेलरी आदि मिलेंगे।

No comments