मारवाड़ी मंच ने पौधारोपण किया
रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा के सदस्यों
ने पर्यावरण बचाओं कार्यक्रम के तहत हरमू रोड स्थित पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण
किया। मीडिया प्रभारी राधा ड्रोलिया ने बताया कि कार्यक्रम में शाखा सचिव मीना टाईवाला, कोषाध्यक्ष सरिता बथवाल, संयोजक
मनीषा लोहिया, सबिता, ऋतु, श्वेता भाला, मनीषा अग्रवाल,
श्वेता मित्तल, सनीता सोनी मौजूद थीं।
No comments