Video Of Day

Latest Post

जनता के सवाल का नहीं मिल रहा जवाब

शहर के बीचोबीच प्रखंड मुख्यालय के सामने नाली जाम और टूटी फूटी सड़क दिखाते स्‍थानीय लोग
लोहरदगा। राज्‍य के कई जिलों में निकाय चुनाव हो रहे हैं। इसमें एक लोहरदगा भी है। चुनाव में खड़े प्रत्‍याशियों के समक्ष आम जनता के कई ज्‍वलंत सवाल हैं। अपने-अपने हिसाब से प्रत्‍याशी जवाब दे रहे हैं। हालांकि कुछ सवालों से जनता संतुष्‍ट नहीं है। वह पूछ रही है कि विक्टोरिया टैंक और ठकुराईन तालाब का जीर्णोद्धार चुनाव से पहले नही हुआ, चुनाव के बाद यह होगा? हिंडाल्को डम्पिंग यार्ड हटाने का मामला कई महीनों से चल रहा है, चुनाव के बाद यह हटेगा?

अभी गर्मी शुरू नहीं हुई है। हालांकि पानी की परेशानी अभी से शुरू हो गई है। शहरी जलापूर्ति व्‍यवस्‍था ठीक हो पाएगी क्‍या। बिजली की स्थि‍ति बहुत ही खराब है। जिले में आठ घंटे भी तो मिल जाये 24 घंटे तो दूर की बात है। होल्डिंग टैक्स में मनमानी हो रही है। वसूली की कोई सीमा ही नही है। इसपर शिकंजा कसा जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पच्चीस से पैतालीस हजार रुपये तक हजम कर जाना आम बात है। एक मुहर या साईन कराने के लिए भी पैसे देने पड़ रहे हैं।
नदी ढोंढा को अतिक्रमण कर कचरा डम्प किया जा रहा आदिवासियों का भुईहरी जमीन
कचरा प्रबंधन के नाम पर हजार की जमीन लाखों में खरीदारी की जा रही है। सफाई के नाम पर टैक्स नगरवासी से वसूला जाता है। खाली जमीन देख कचरा फेंकवा दिया जा रहा है। व्‍यवस्थित ढंग से इसका निपटान कब तक होगा। लोगों का कहना है कि आज चुनाव सिर पर होने पर जनता दिखाई दे रही है। चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक जनता की याद नहीं आती है। विक्टोरिया टैंक, ठकुराईन तालाब, शौचालय,  कॉलेज की याद अभी आ रही है।

No comments