करंट लगने से झामुमो निकाय चुनाव प्रत्याशी की मौत
सरायकेला। करंट लगने से बुधवार को निकाय चुनाव में खड़े झामुमो प्रत्याशी की
मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक वार्ड 10 से खड़े हुए झामुमो प्रत्याशी नूर अहमद की
मौत हुई है। वे कपाली नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 से नगर निकाय चुनाव में खड़े
थे। बताया जा रहा है कि दिन में वह चुनाव प्रचार के लिए घर से निकले थे। गाड़ी में
बैनर बांधने के दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गये। मौके
पर ही उनकी मौत हो गई। उनके साथ मौजूद तीन और लोग भी जख्मी हो गये। इस घटना के बाद
क्षेत्र के लोग सकते में हैं।

No comments