साहेबगंज में जांच कराने जाएंगे बुढ़मू के सहकारिता पदाधिकारी
रांची। बुढ़मू में पदस्थापित सहकारिता पदाधिकारी
जांच कराने साहेबगंज में प्रतिनियुक्त कियागया है। साहेबगंज के झारखंड खाद्य निगम
लिमिटेड के जिला प्रबंधक के अनुरोध के आलोक में यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में
निबंधक सहयोग समितियां ने आदेश जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि लेखा से संबंधित
भंडार-पंजी, आगत-पंजी, बिक्री-पंजी, निर्गत किए गए भंडार निर्गम आदेश और निर्गत
नहीं किए गए भंडार निर्गम आदेश की प्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर लेखा की जांच कराने
के लिए दिलीप कुमार को प्रतिनियुक्त किया जाता है।
श्री कुमार बुढ़मू प्रखंड में सहकारिता
प्रसार पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें इस काम के लिए साहेबगंज स्थित खाद्य
निगम के कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। कर्मचारियों संगठन इसे प्रतिनियुक्ति
का खेल बता रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी प्रतिनियुक्ति से बुढ़मू का काम प्रभावित
होगा। यहां चुनाव भी हो रहा है। बेहतर होता कि आसपास के जिले के प्रखंड में पदस्थापित
सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को इस काम की जिम्मेवारी दी जाती। इससे विभागीय काम
भी प्रभावित नहीं होता और जांच का काम भी हो जाता।

No comments