Video Of Day

Latest Post

रिहा होने के बाद सलमान की पहली पार्टी, ये भी हुए शामिल

मुंबईकाला हिरण शिकार मामले में जमानत मिलने और जेल से छूटने के बाद सलमान खान ने एक भी दिन आराम नहीं किया। वे किसी न किसी इवेंट में नजर आ ही रहे हैं। रविवार रात को फिल्म 'रेस- 3' के को-स्टार शाकीब सलीम की बर्थडे पार्टी में सलमान खान स्पॉट हुए। वे यहां रितेश देशमुख के साथ कार में पहुंचे थे। कार रितेश ही ड्राइव कर रहे थे और सलमान उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे।  

फिल्म 'रेस -3' के ये स्टार्स भी आए नजर...
शाकीब सलीम की बर्थडे पार्टी में अपकमिंग फिल्म रेस-3 के स्टार्स पहुंचे।पार्टी में जैकलीन फर्नाडिज, बॉबी देओल, फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तोरानी नजर आए।इनके अलावा रिया चक्रवर्ती, वरुण शर्मा, फ्रेडी दारूवाला, कृति खरबंदा सहित सेलेब्स शामिल हुए। - शाकीब ने अपना बर्थडे अपने घर पर ही सेलिब्रेट किया था। शाकीब ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि वे एक बेहतरीन इंसान है। एक बार उनके साथ थोड़ा सा भी समय बीता ले तो आपको पता चल जाएगा कि सलमान बहुत सिम्पल पर्सन है।

No comments