Video Of Day

Latest Post

टेक्निकल संघ के बैनर तले वीसी को घेरा


रांची। टेक्निकल संघ के बैनर तले रांची विश्‍वविद्यालय में कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का घेराव विद्यार्थियों ने किया। संघ के अध्यक्ष बादल सिंह ने इसका नेतृत्‍व किया। इसमें आरटीसी, सीआईटी और निलय के छात्र नेता अभिषेक बनर्जी, मंटू, सम्मी, ऋषभ, तरूण, प्रियांशु, अभिषेक, संतोष, आयन हिमांशु, मनोज, सोनू, सतीश, चन्दन, संजय आदि भी थे। उन्‍होंने बताया कि कुलपति ने 10 दिन के समय के अंदर सभी समस्‍याओं के निराकरण का आश्‍वासन दिया।
उनकी मांगें ये थी :-
पढ़ाई के नाम मे बिज़नेस बन करे। परीक्षा कैलेंडर दिया जाय। प्रति पेपर के अनुसर विशेष परीक्षा ली जाए। उत्तर पुस्तिका को सार्वजनिक किया जाय। आरटीआई  की कॉपी जल्दी दिखाई जाए।

No comments