Video Of Day

Latest Post

राजधानी में व्‍यापारी की पत्थर से कूच कर हत्या

रांची। राजधानी के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरु में व्‍यापारी की पत्‍थर से कूचकर मंगलवार को हत्‍या कर दी गई। अपर बाजार निवासी मनोज साहू की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले मनोज ने बुकरु में जमीन ली थी। अपने साइड में काम करा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात लोगों ने पत्थर से उसके सर पर हमला कर दिया। हमलावर उन्‍हें मरा समझकर मौके से फरार हो गए। बाद में सूचना मिलने पर मनोज के भाई उन्‍हें रिम्स ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व ही मनोज ने कांके थाना में एक आवेदन दिया था। बुकरु के ही कुछ लोगो पर से जान का खतरा होने की बात कही थी। मौके पर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने हमला किये गए खून के धब्बे वाले पत्थरों को जब्‍त कर लिया है। स्‍व. साहू अपर बाजार के पार्वती भंडार के मालिक थे। उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद झारखंड चैंबर और रांची चैंबर के प्रतिनिधि उनके आवास पर पहुंचे। परिवार को ढाढस बंधाया। दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

सहयोग : अफरोेज आलम

No comments