Video Of Day

Latest Post

सहयोगी के साथ पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार


गुमला। गुमला पुलिस ने बुधवार को पीएलएफआई के एरिया कमांडर को उसके सहयोगी के साथ हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह एरिया कमांडर गुमला घागरा और लोहरदगा के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका था। पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने चार अप्रैल को प्रेस को कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में घागरा के बंसरी गांव के समीप दो युवकों को खदेड़ कर पकड़ा।

पूछताछ में पता चला की एक संजय महतो उर्फ संजय टाईगर और दूसरा सहयोगी लातेहार निवासी उपेंद्र यादव है। इनकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। इनके पास से राइफल, जिंदा गोली, मोटरसाइकिल व अन्य समान बरामद हुआ है। उन्‍होंने बताया कि पिछले चार माह से गुमला, घाघरा में घटित कई कांडों में संजय टाइगर शामिल रहा है। संजय के खिलाफ अलग-अलग थाना में चार मामले दर्ज हैं। मौके पर एसडीपीओ भूपेंद्र रावत, थाना प्रभारी घाघरा सुदामा चौधरी मौजूद थे।

No comments