Video Of Day

Latest Post

टीजीटी हाई स्कूल के अभ्यर्थी जुटे रांची में, रिजल्ट पर की चर्चा

रांची। टीजीटी हाई स्कूल का रिजल्ट निकालने की मांंग को लेकर राजधानी के मोरहाबादी स्थित नीलांंबर पीताम्बर पार्क में अभ्यर्थियों की बैठक एक अप्रैल को हुई। अभ्यर्थियों ने कहा कि रिजल्ट में देरी बहुत सी आशंकाओं को सामने ला रही है। सभी अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतेजार करते करते थक चुके हैंं। तनाव से ग्रस्त हैंं।

सभी जिले से आए अभ्यर्थी
रिजल्ट में देरी की वजह और किसी आधिकारिक सूचना के अभाव में काम भी बाधित हो रही हैंं। इसके भविष्य भी प्रभावित हो रहा है। बैठक में राज्य के सभी जिलों से एक दो अभ्यर्थी शामिल हुए। मौके पर रणनीति तैयार की गई । सभी ने इस मुहिम को और तेज करने का निर्णय लिया। जेएसएससी से जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की गई।

ये निर्णय लिया गया
चार अप्रैल को रांची के मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाईब्रेरी में अभ्यर्थी जुटेंगे। रिजल्ट निकालने की मांंग को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। उसी दिन जेएसएससी ऑफिस जाकर एक ज्ञापन सौपा जाएगा।
अप्रैल में ही मुख्य सचिव, क्रामिक विभाग, शिक्षा सचिव को भी ज्ञापन सौपा जाएगा।
इसके बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नही होने पर राज्य के सभी हाई स्कूल के अभ्यर्थी जेएसएससी के सामने एक मई से धरना देंगे।
अभ्यर्थियों द्वारा यह पहली बैठक की गई है। तय हुआ कि इस महीने हर रविवार को बैठक की जायेगी। इस मुहिम को और तेज किया जाएगा।

No comments