Video Of Day

Latest Post

Tiger पहुंचा जेल, आसाराम के साथ फर्श पर कटेगी रात

जोधपुर। जोधपुर की चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट ने आज बीस साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दे दिया। जबकि इस मामले के सह आरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है। वहीं सजा के ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है। जहां एक तरफ सलमान के चाहने वाले कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। वहीं कई यूजर सुपरस्टार का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। यही नहीं यूजर जोधपुर जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू को भी घसीटने में पीछे नहीं रहे। आसाराम और सलमान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सलमान खान को सेंट्रल जेल की बैरक नंबर दो में रखा गया है। बता दें कि इसी बैरक में छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी आसाराम भी बंद है। यानि कि सलमान आज रात आसाराम के साथ जेल में काटेंगे। वहीं सलमान को जेल में आज रात फर्श पर सोकर गुजारनी होगी। उनको बस एक कंबल दिया जाएगा।सलमान की जान के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

पिछली बार जब सलमान को सजा हुई तो उन्हें जेल के बैरक नंबर एक में रखा गया था। हालांकि तब वह सिर्फ सात दिन ही जेल में रहे थे। उन सात दिनों में उनकी पहचान कैदी नंबर 343 के रूप में थी। उल्लेखनीय है कि  हिरण शिकार मामले में सलमान खान के साथियों अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, अभिनेत्री नीलम और एक स्थानीय शख्स को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

No comments