- खाद कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश
- जामताड़ा, साहेबगंज, रामगढ़ के डीएओ से पूछा स्पष्टीकरण
समीक्षा के क्रम में जामताड़ा, साहेबगंज, रामगढ़ के जिला कृषि
पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। वहां खाद वितरण में थोक विक्रेताओं
से खुदरा विक्रेता, खुदरा विक्रेताओं से पंचायत और ग्राम की टैगिंग नहीं करने का मामला पकड़
में आया है। कृषि सचिव ने पिछली बैठक में इस बाबत निर्देश दिया था। समीक्षा के क्रम
में निदेशक ने पाया कि केंद्र सरकार से झारखंड को मिले आवंटन के अनुरूप इफको, एनएलएफ, केएफएल, पीपीएल, आईपीएल, टीसीएल, ग्रासिम ने विभिन्न
उर्वरकों का उठाव अप्रैल और मई महीने में नहीं किया है। इस संबंध में निदेशक ने संबंधित
कंपनियों को कारण बताओ नोटिस करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप
उर्वरकों का उठाव नहीं करने पर कंपनियों पर जवाबदेही निर्धारित करते हुए उर्वरक नियंत्रण
आदेश के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में हर हाल में उर्वरकों का शत प्रतिशत उठाव सुनिश्चित
करें।

No comments:
Post a Comment