Thursday, 17 May 2018

समर कैंप में बच्‍चों को दिया प्रमाण पत्र


रांची। अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्‍वावधान में अग्रसेन भवन में चल रहे समर कैंप में तीसरे दिन बच्‍चों ने खूब मस्‍ती की। सभी बच्‍चों को समिति की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षक ड्राईंग में दीपक दास, म्‍यूजिक में मधु शर्मा, डांस में मीतू विजयवर्गीय, योगा में नंदलाल, गेम में अनामिका, सीनियर ग्रुप के डांस में दीपक सिन्‍हा, क्राफ्ट में साबिर हुसैन थे। थे। कैंप में बच्‍चों को मस्‍ती के साथ विभिन्‍न विधाओं की जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment