Thursday, 17 May 2018

केक और आइसक्रीम बनाना सीखा


रांची। अग्रवाल महिला समिति के सदस्‍यों ने गुरुवार को केक और आइसक्रीम बनाना सीखा। प्रशिक्षक अर्चना मुरारका ने उन्‍हें इस बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रूपा अग्रवाल, बबीता नारसरिया, मंजू लोहिया, मंजू केडिया, उर्मिला पाडि़या, कुसुम पटवारी, नीलम अग्रवाल, ललीता नारसरिया, अन्‍नु पोद्दार सहित अन्‍य सदस्‍य मौजूद थीं।

No comments:

Post a Comment