Wednesday, 23 May 2018

कोलियरी कर्मचारी संघ ने पहले मांगा वेतन


रांची। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने मई का वेतन पहले मांगा है। इस बाबत संघ के संयुक्‍त महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने कंपनी के निदेशक (कार्मिक) को पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि बैंक हड़ताल के कारण मई महीने का वेतन कर्मियों को 31 की जगह 29 तारीख को दे दिया जाए। इस संबंध में उन्‍होंने केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय के अधिकारी का पत्र का उल्‍लेख भी किया है। इसमें 30 और 31 मई को बैंक हड़ताल रहने के कारण वेतन का भुगतान 29 मई कोकरने का निर्देश दिया गया है। इसके मद्देनजर संगठन ने भी सीसीएल में वेतन का भुगतान 29 मई को करने की मांग की है। हड़ताल में बैंक से ई पेमेंट से वेतन का भुगतान करना भी संभव नहीं है।

No comments:

Post a Comment