Wednesday, 23 May 2018

मारवाड़ी मंच के सदस्‍यों ने की गौ सेवा


रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा के सदस्‍यों ने राजधानी के हरमू रोड स्थित गौशाला में गौ सेवा की। इस कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष किरण खेतान ने गौशाला में रहने वाली बूढ़ी और लाचार गायों के लिए चारा एवं दाना का प्रबंध किया। सचिव मीना टाईवाला, कार्यक्रम संयोजक कविता सोमानी, आशा सर्राफ़, कोषाध्यक्ष सरिता बथवाल, ममता गोयल, अन्नु पोद्दार, मीनू अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राधा ड्रोलिया ने दी।

No comments:

Post a Comment