Video Of Day

Latest Post

स्‍नेह कोष से की गई दिव्‍यांग बच्‍चों की मदद

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में मुख्यालय स्तर पर एक स्नेह कोष की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य सुदूर स्थित अनाथालय, वृद्धाश्रम, जरूरतमंद संस्था या बच्चों की मदद करना है। इच्छुक व्यक्ति स्वेच्छा से इस कोष में योगदान दे सकते हैं। अपने इसी पहल के तहत इस कोष से सिकिदरी स्थित महर्षि बाल्मीकि केंद्र के 52 अनाथ और दिव्यांग बच्चों के लिए वर्ष 2018-19 के लिए किताबें, कॉपी और स्टेशनरी की मदद निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने की। इसमें निदेशक सहित उमेश सिंह, जीएस भट्ठी, पार्थ भट्टाचार्य, रवि प्रकाश, दीपक कुमार, अनुपम राणा, एके सिंह, अमित सिंह, मुकेश कुमार, आदित्‍य प्रकाश, अभिलाष, विकास तिवारी, अतानु चौधरी, विक्‍टर कुजूर, अभिराज शेखर, मनीष कुमार, पूजा प्रसाद, श्‍वेता हांसदा, निकिता भदानी, आलोक कुमार गुप्‍ता ने सहयोग किया।

No comments