शिक्षा में सुधार पर शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
रांची। झारखंड में
शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए इन दिनों रांची के एआरटीटीसी- बीएसएनएल
सेंटर में शिक्षकों को श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ये शिक्षक राज्य सरकार द्वारा गठित ‘परिवर्तन दल’ के हिस्सा हैं। इसका
उद्देश्य राज्य के अन्य शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की
पहचान करना और उन्हें हरसंभव सहयोग
देना है।
इसी कड़ी में 96
चयनित शिक्षकों को एचडीएफसी बैंक के सहयोग से श्री अरविंद सोसाइटी ‘शिक्षा में शून्य निवेश
नवाचार’ कार्यक्रम
के अंतर्गत प्रशिक्षण दे रही है। इसके तहत इन शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचारों के
माध्यम से शिक्षा को बेहतर बनाने के तरीके बताए जा रहे हैं। साथ ही, इन्हें
नेतृत्व कौशल और व्यक्तिगत कार्यकुशलता के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। इन शिक्षकों
को दो समूह में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनिंग 19 मई तक चलेगा।
‘परिवर्तन दल’ के 96 शिक्षक राज्य के 24 जिलों का प्रतिनिधित्व कर रहे
हैं। प्रत्येक जिले से चार शिक्षक इस दल के हिस्सा हैं। प्रशिक्षण में इन शिक्षकों
को अपने जिले में शिक्षा संबंधी सामने आ रही विशेष समस्याओं का समाधान शून्य
निवेश नवाचारों के माध्यम से ढूंढने के लिए अग्रसर किया जा रहा है। यह शिक्षक न
सिर्फ स्वयं विकसित किए समाधान प्रस्तुत करेंगे, बल्कि राज्यभर से नवाचारों को ढूंढने
और प्रोत्साहित करने में योगदान भी देंगे।

No comments