Video Of Day

Latest Post

जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर प्रयासरत रहें


रांची। कभी-कभी सिर्फ एक शब्द, एक वाक्य या एक विचार हमारी ज़िंदगी को बदल सकता है। कोई बात हमारे मन को ऐसी लग जाती है, जिससे हमारी सोच पूरी तरह बदल जाती है। इसी उद्देश्य को समर्पित 22 मई को कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रेरणादायी सत्र का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा प्रमुख संजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर नियमित रूप से प्रयासरत रहने की सलाह दी।
उन्होंने लक्ष्य के प्रकार, समय प्रबंधन और आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों का डटकर सामना करने की तरकीब व विविध परीक्षापयोगी सलाह दी। प्राचार्य एसके मिश्रा ने विशेषकर लड़कियों को अपनी प्रतिभा रेखांकित करते हुए समाज में नए मानदंड प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षकों और विद्यार्थियों की सहभागिता परस्पर बनी रही।

No comments