Video Of Day

Latest Post

मारवाड़ी मंच ने बांटा चना और शर्बत


रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने जन सेवा कार्यक्रम के तहत रातू रोड स्थित पहाड़ी मंदिर के पास चना और शरबत का वितरण किया। अध्यक्ष किरण खेतान ने आम जनता के  बीच इसका वितरण किया। सचिव मीना टाईवाला ने कहा कि हम इस तरह का प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक ममता बीवानिया, मनीषा अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राधा ड्रोलिया ने दी।

No comments