Monday, 21 May 2018

उग्रवादियों ने पानी संग्रह समिति के सचिव को पीट कर मार डाला


गुमला। पीएलएफआई ने गुमला थाना क्षेत्र के ग्राम वृंदा में पानी संग्रह समिति के सचिव की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर गुमला थाना पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया। उसे पोस्‍टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है।

पीएलएफआई के बसंत गोप एवं संदीप तिर्की को गिरफ्तार करने के लिए सधन पुलिस की छापेमारी अभियान जारी है। घटना वृंदा गांव की है, जहां शनिचरवा उरांव (60 वर्ष) की हत्या उपरोक्त उग्रवादियों ने की है। 

बताया जाता है कि जेसीबी एवं पोकलेन मशीन को लेकर विवाद हुआ था। शनिचरवा उरांव को घर से बाहर निकाला। थोड़ी दूर पर ले जाकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि भूमि संरक्षण विभाग से मेढबंदी कार्य करने के लिए जल संग्रह समिति वृंदा गांव में गठित की गई है। जिसमें मृतक सचिव पद पर नामित थे।

No comments:

Post a Comment